Breaking News

रुद्रपुर में शुरू हुई राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल चैम्पियनशिप, डीएम बोले—खेल से बनता है स्वस्थ मन और मज़बूत शरीर…. काशीपुर: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर अनमोल फाउंडेशन में हुआ विशेष कार्यक्रम, दिव्यांग बच्चों ने बिखेरा हुनर…. टॉर्चर केस में बड़ा फैसला पूर्व SSP व IPS अधिकारी लोकेश्वर सिंह दोषी करार, अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश…. हल्द्वानी में ऑटो–ई-रिक्शा चालकों पर सख्ती, परिवहन विभाग ने दिए कड़े निर्देश…. सेवा भावना को सलाम: सीएम धामी ने पीआरडी स्थापना दिवस पर की कई कल्याणकारी घोषणाएं…. उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला….

राजकुमार पोरी जी ने मेसमोर इंटर कॉलेज पौड़ी में आयोजित 18वीं जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता मे किया बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग…..  

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- माननीय विधायक श्री राजकुमार पोरी जी ने मेसमोर इंटर कॉलेज पौड़ी में आयोजित 18वीं जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता 2023 में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभा किया। इस अवसर पर विभिन्न ब्लाकों से आई टीमों ने प्रतिभाग किया। माननीय विधायक ने अपने संविधान में सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा खेल भावना से खेल खेलने और टीम work से कार्य करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने को कहा।

 

उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन  करते हुए कहा कि खेल खेलने से शारीरिक और मानसिक दोनों तरह का विकास होता है, साथ ही एक दूसरे के साथ घूलने मिलने से व्यवहारिक सोच भी विकसित होती है।इस अवसर पर अपर शिक्षा निदेशक श्री एस बी जोशी जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिगम्बर सिंह जी,

 

राजकीय इंटर कॉलेज क्यार्क प्रधानाचार्य श्री जयदीप सिंह रावत जी, पूर्व प्रधानाचार्य श्री अर्जुन सिंह नेगी जी, मंगल सिंह चौहान जी, श्री चन्द्र शेखर नौटियाल जी, विधायक प्रतिनिधि श्री सुबोध नौटियाल जी, जिला महामंत्री अनु मोर्चा श्री भक्ति शाह जी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व प्यारे बच्चे उपस्थित रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!