Breaking News

7 नवम्बर को  प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु चल रही तैयारियों का जिलाधिकारी उदयराज सिंह किया निरीक्षण……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -
पन्तनगर-  जिलाधिकारी ने पन्तनगर एयरपोर्ट निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि रोड पर सील कोड किया जाये और निर्धारित स्थानों पर व्यू कटर लगाये जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि घांस की एकसमान रूप से कटिंग की जाये और परिसर क्षेत्र स्वच्छ व सुन्दर हो। उन्होंने परियोजना निदेशक एनएचएआई को निर्देश दिये कि रोड किनारे (पटरी) की ड्रेसिंग अच्छी हो,ड्रेनेज क्लियर हो तथा फुटपाथ साफ-सुथरी व सुन्दर हों।
उन्होंने विभिन्न स्थानों पर गमले रखने की व्यवस्था करने के निर्देश परियोजना निदेशक एनएचएआई तथा मुख्य उद्यान अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने ड्यूटी हेतु तैनात किये जा रहे डॉक्टर्स तथा आगन्तुकों आदि की सूची फोटोग्राफ सहित पुलिस के साथ साझा करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
डीएम ने यूनीवर्सिटी के अधिकारियों तथा लोक निर्माण विभाग के अभियन्ताओं को आपसी समन्वय से, सुरक्षात्मक दृष्टि से आवश्यक बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने गमलों पर पेंट कराने तथा सैफ हाउस के बाहर लगी नेम प्लेट हटाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, जय भारत सिंह, एसपी मनोज कत्याल, जीबी पन्त यूनीवर्सिटी के डेम मौहम्मद नासिर, परियोजना निदेशक एनएचएआई विकास मित्तल, उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, गौरव पाण्डे आदि उपस्थित थे

और पढ़ें

error: Content is protected !!