कोटद्वार- डॉ पीताम्बर दत्त बडथ्वाल हिमालयन स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के छात्र अनुराग कंडवाल ने अपने जन्म दिन पर तीसरी बार आकस्मिक रक्त दान कर जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे तीन लोगों को जीवन दान देकर युवा पीढ़ी के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। मृदुभाषी, सरल एवं सादगी से भरे युवा छात्र नेता अनुराग कंडवाल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अलावा नन्ही दुनिया भावी राष्ट्र,
देव भूमि उत्कर्ष सेवा समिति एवम् गेप्स जैसी सामाजिक संस्थाओं को सहयोग देते आए है। जहां आपने अग्नि वीर भर्ती के दौरान केंप एवम् भोजन के साथ रहन सहन में मदद की वहीं आपने कोविड 19 के दौरान जरूरत मंदों को भोजन एवं वस्त्र में भी मदद की।

आपके सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए एन डी बी आर द्वारा जिलाध्यक्ष ट्रॉफी से भी आपको सम्मानित किया गया है।विभिन्न संस्थाओं के संस्थाध्यक्षों द्वारा आप के जन्म दिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवम् आपके कार्यों की प्रंशासा की गई है।

Skip to content











