उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर क्राइम

उधमसिंहनगर पुलिस क्रैक डाउन के अंतर्गत थाना कुंडा क्षेत्र से 44 लीटर कच्ची शराब व कसीदगी के उपकरण बरामद…..

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब की रोकथाम एंव धरपकड़ हेतू चलाए जा रहे अभियान के अर्न्तगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में  थाना कुण्डा पुलिस द्वारा

 

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट संसोधन के संबंध में की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…….

दिनांक 12/10/2023 को अभियुक्त बन्टी पुत्र जबर सिह निवासी गढीनेगी थाना कुण्डा  उधम सिंह नगर के कब्जे से कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए कच्ची शराब के कसीदगी के उपकरण तथा 44 लीटर  कच्ची शराब  के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभि0गण के विरूद्ध थाना हाजा पर FIR NO 240/23 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- अतिरिक्त प्रभार मिलने पर कॉंग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश सचिव राज कुमार का युवा कॉंग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राधा आर्या ने किया स्वागत….....

गिरफ्तार अभियुक्त

बन्टी पुत्र जबर सिह निवासी गढीनेगी थाना कुण्डा  उधम सिंह नगर

 

Leave a Reply