Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओ का अनावरण एवं माल्यार्पण कर उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा हर्षोल्लास से मनाई गई महापुरुषों की जयंतियां…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- 02 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती एवं  लाल बहादुर शास्त्री जी की स्वर्णिम जयंती के अवसर पर, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टी सी महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रुद्रपुर प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमाओं का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय द्वारा पुलिस बल को गांधीजी के आदर्शों सत्य, अहिंसा के मार्ग पर प्रशस्त रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करने की बात कही गई।

इस अवसर पर एसपी सिटी श्री मनोज कत्याल द्वारा पुलिस कार्यालय रुद्रपुर प्रांगण में एवं श्री अभय सिंह एसपी काशीपुर महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय काशीपुर में तथा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रीय कार्यालयो एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारियो द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी कार्यस्थल मैं महान विभूतियों की प्रतिमाओ का अनावरण व मल्यार्पित करते हुए उपरोक्त दोनों महापुरुषों की जयंतियो को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चूंकि गांधी जयंती को स्वच्छता के प्रतीक दिवस के रूप में भी मनाया जाता है अतः इस अवसर पर एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा पुलिस विभाग में कार्यरत पर्यावरण मित्र (स्वच्छको) को उनके उत्साहवर्धन हेतु गरम कम्बल वितरित किये गए।

और पढ़ें

error: Content is protected !!