लालकुआं- मात्र 8 महीने में अपनी गजब की प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले और कई प्रकार के स्टंट को अंजाम देने वाले अल्मोड़ा के मासी क्षेत्र के निवासी चमन वर्मा के कई वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वह गजब की कलाबाजियां करते दिख रहे हैं। उनके ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें देहरादून बुलाकर सम्मानित भी किया
जिसके फलस्वरुप हल्दूचौड़ निवासी समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता शुभम अंडोला ने चमन वर्मा को अपने निवास स्थान पर बुलाकर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों की मौजूदगी सहित बतौर मुख्य अतिथि सेंचुरी पर पेंट पेपर मिल के वाइस प्रेसिडेंट डॉ अरुण प्रकाश पांडे की गरिमा में में उपस्थिति में उन्हें अपने परिवार की ओर से 51 हजार रुपये की धनराशि का चेक प्रोत्साहन के रूप में उन्हें दिया। इस मौके पर उन्होंने चमन वर्मा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

वहीं चमन वर्मा ने कहा कि 8 महीने की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है वह युवाओं से अपील करते हैं कि नशे की प्रवृत्ति की ओर न जाकर अपने लक्ष्य को निर्धारित करें ताकि हमारे उत्तराखंड का नाम और अधिक रोशन हो सके इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने आवासीय क्षेत्र सहित प्रदेश के उन सभी स्थानों पर एक पार्क बनाए जाने का निवेदन किया है।

Skip to content











