नैनीताल- श्रीराम सेवक सभा द्वारा आयोजित सांस्कृतिक एवं धार्मिक श्री नंदा देवी महोत्सव का उदघाटन कल दोपहर 2 बजे होगा जिसमें सभा के बाल कलाकार नंदा चालीसा सहित छोलिया टीम की प्रतिभागिता होगी एवम झोड़ा नृत्य होगा। अतिथि कदली दल को दिया प्रदान करेंगे । महोत्सव के दौरान सुगम व्यवस्था हेतु स्काउट एंड गाइड के वॉलंटियर अपनी सेवा देंगे ।
नगर सचिव कुंदन सिंह सुयाल ने बताया की सरस्वती विद्या मंदिर सी आर एसटी इंटर कॉलेज ,बी एसएस वी सैनिक ,आर एस एस एस वी निसांत,बालिका विद्या मंदिर , कुंदन लाल साह ट्रस्ट नगर पालिका इंटर कॉलेज ,जी जी आई सी नैनीताल ,जी जीआईसी खुरपतालके वॉलंटियर भाग लेंगे ।

इधर मुकेश जोशी एवम प्री ललित तिवारी ने आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत से मुलाकात उन्हें महोत्सव के टोपी पहनाई तथा उन्हें महोत्सव में आमंत्रित किया है । अष्टमी के दिन पंचारती में प्रो प्रदीप जोशी चेयरमैन एन टी एवम पूर्व अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग न्यू दिल्ली प्रतिभागिता करेंगे ।महासचिव जगदीश बावड़ी ने सभी नगर वासियों महोत्सव में को आमंत्रित किया है।

Skip to content











