Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

कल दोपहर 2 बजे होगा श्री नंदा देवी महोत्सव का उदघाटन…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- श्रीराम सेवक सभा द्वारा आयोजित  सांस्कृतिक एवं धार्मिक  श्री नंदा देवी महोत्सव का उदघाटन कल दोपहर 2 बजे होगा जिसमें सभा के बाल कलाकार नंदा चालीसा  सहित  छोलिया टीम की प्रतिभागिता होगी  एवम झोड़ा नृत्य होगा। अतिथि कदली दल को  दिया प्रदान करेंगे । महोत्सव के दौरान सुगम व्यवस्था हेतु स्काउट एंड गाइड के वॉलंटियर अपनी सेवा देंगे ।

 

नगर सचिव कुंदन सिंह सुयाल ने बताया की सरस्वती विद्या  मंदिर सी आर एसटी इंटर कॉलेज ,बी एसएस वी सैनिक ,आर एस एस एस वी निसांत,बालिका विद्या  मंदिर , कुंदन लाल साह ट्रस्ट  नगर पालिका  इंटर कॉलेज ,जी जी  आई सी नैनीताल ,जी जीआईसी खुरपतालके वॉलंटियर भाग लेंगे ।

 

इधर मुकेश जोशी एवम प्री ललित तिवारी ने आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत से मुलाकात उन्हें महोत्सव के टोपी पहनाई  तथा  उन्हें महोत्सव में आमंत्रित किया है । अष्टमी के दिन पंचारती में प्रो प्रदीप जोशी चेयरमैन एन टी  एवम पूर्व अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग   न्यू दिल्ली  प्रतिभागिता करेंगे ।महासचिव  जगदीश बावड़ी ने सभी नगर वासियों  महोत्सव में को आमंत्रित किया है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!