(शादाब हुसैन) रुद्रपुर पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया आपको बता दें कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर निरीक्षक बसंती आर्य प्रभारी एएचटीयू जनपद उधम सिंह नगर और एसओजी एडीटीएफ टीम के साथ संयुक्त रुप से थाना रुद्रपुर क्षेत्र में देखरेख ,शांति व्यवस्था, अनजान व्यक्ति और अनैतिक देह व्यापार को रोकने के लिए छापेमारी की गयी मुखबिर की सूचना पर जनता इंटर कॉलेज के पास बना होटल के मालिक विनोद गंगवार आए दिन अपने होटल में महिलाओं को बुलाकर अनैतिक देह व्यापार का धंधा कराता है और मुखबिर ने बताया कि छापामारी करके उपरोक्त को रंगे हाथ पकड़ा जा सकता है मुखबिर के बताएं अनुसार अधिकारी मौके पर छापेमारी हेतु फोर्स के साथ रवाना हुए और क्षेत्रीय अधिकारी महोदय को भी मौका पर पहुंचने पर के लिए कहा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच कर देखा गया तो होटल का आधा शटर खुला मिला शटर खोलकर छापेमारी की गई और होटल के अलग-अलग कमरों को चेक किया गया तो होटल के दो कमरों के अंदर महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए और कमरे से अन्य आपत्तिजनक सामान, भिन्न कंपनियों के 11 मोबाइल फोन एक लैपटॉप और आधार कार्ड सिगरेट के डिब्बे और 6100 रुपए और रिफ्लेक् काउंटर से एक रजिस्टर बरामद किया गया छापामारी के दौरान मौका पाकर दो व्यक्ति फरार हो गए पूछताछ पर होटल मालिक विनोद गंगवार द्वारा बताया गया की उसने होटल को लीज पर 23 साल से लिया है जिसका किराया काफी है किराया चुकाने के लिए अनैतिक देह व्यापार कराता हूं और ग्राहकों से कमीशन के रूप में हजार रुपए प्रती कमरे लेता हूं होटल में मेरे दोस्त शबाब आमिर खान और आकाश रावत के माध्यम से महिलाएं यहां आती है और पति व्यक्ति 500 500 रुपए में अनैतिक देह व्यापार पैसा कमाने के लिए करती हैं मौका पर पकड़े गए पांच युवक और युवतियों को धारा 3/4/5/6 देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया जिस संबंध में कोतवाली रुद्रपुर में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई करते अपराधियों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है एसएसपी उधम सिंह नगर श्री दिलीप सिंह कुमार ने पकड़ने वाली टीम को ढाई हजार रुपे का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की और फरार चल रहे अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की आदेश जारी करते हुए टीम को बधाई दी

Skip to content











