नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने प्री अतुल जोशी को हिंदी भाषा का 2 लाख का पुरुस्कार प्राप्त होने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । कूटा ने इसे गौरव कहा है ।प्रो जोशी कॉमर्स के डीन तथा विभागाध्यक्ष है ।कूटा ने उन्हें बधाई दी ।

कूटा ने पत्रकार शीतल तिवारी को दुबई में पुरुस्कार प्राप्त होने पर उन्हें बधाई एवं शुभ कामनाएं दी है कूटा की तरफ से प्रो ललित तिवारी , प्रो नीलू लोधियाल ,डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर दीपक कुमार ,डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर दीपाक्षि जोशी ,

प्रो अनिल बिष्ट ,डॉक्टर उमंग सैनी,डॉक्टर पैनी जोशी , डॉक्टर सीमा चौहान डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर रितेश साह , प्रो युगल जोशी ,प्रो संजय पंत ने बधाई देते हुए खुशी व्यक्त किया है।

Skip to content











