उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रुद्रपुर जिला होमगार्ड कमांडेंट मुख्यालय में होमगार्ड महिला जवानों की हाइट और वेट की प्रक्रिया की गई प्रारंभ……….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-होमगार्ड जिला कमांडेंट कैंम्प रुद्रपुर में महिला होमगार्ड की हाइट और वेट की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें 500 महिला जवानो ने हाइट और वेट की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए हमारे संवाददाता द्वारा होमगार्ड कमांडेंट  प्रतिभा से जानकारी ली गई तो कमांड प्रतिभा ने बताया कि 500 महिलाओ की अभी तक वेट और हाइट की प्रक्रिया शुरू हुई है

 

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

अगर मौसम खुल जाता है तो आगे की प्रक्रिया भी जल्द निपटाली जाएगी  अगर बात करें तो जहां पर होमगार्ड कैंप बनाया गया है वह बहुत ही नीचे बना हुआ है जहां पर पानी भर जाता है और तालाब का रूप ले लेता है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

जबकि जहां पर कमांडेंट कैंप कार्यालय बनाया गया है वहीं पर थोड़ी दूरी पर जिला मुख्यालय भी है और विकास भवन भी है उन सबको ऊंचा बनाया गया है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण जो ग्राउंड है

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

 

भर्ती प्रक्रिया का वहां पर पूरी तरीके से जलमार्ग हो चुका है ऐसी स्थिति में ना तो स्टूडेंट को पूरी तरीके से दौड़ने का या रिटर्न या फिजिकल कैसे किया जा सकता है देखिए हमारे संवाददाता की रुद्रपुर जिला कमांडेंट कैंप कार्यालय से ग्राउंड जीरो की स्पेशल रिपोर्ट

Leave a Reply