उत्तराखण्ड क्राइम

महिला सुरक्षा के प्रति पौड़ी पुलिस कटिबद्ध……

ख़बर शेयर करें -

घर से बिना बताये दिल्ली जा रही थी युवती, पौड़ी पुलिस की ऑपरेशन स्माईल टीम ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

पैठाणी- पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु दिनाँक 01.09.2023 से 31.10.2023 तक 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदा बच्चों की तलाश कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

 

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल जया बलोनी, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक AHTU राजेंद्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है।दिनाँक 09.09.2023 को एक स्थानीय निवासी पैठाणी द्वारा थाना पैठानी  पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गयी है,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

 

जो अभी तक वापस नहीं आयी।इस सूचना पर थाना पैठाणी द्वारा गुमशुदा की तलाश की गई साथ ही ऑपरेशन स्माइल टीम को भी अवगत कराया गया।ऑपरेशन स्माइल टीम व AHTU द्वारा त्वरित कार्यवाही करते कोटद्वार  आने-जाने वाली सभी बसों एवम वाहनों को चेक किया गया। दौराने सघन चैकिंग उक्त गुमशुदा युवती को कोटद्वार बस अड्डे से दिल्ली जाने वाली बस से सकुशल बरामद कर A.H.T.U कार्यालय लाकर महिला उप निरीक्षक सुमन लता,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

 

महिला आरक्षी विद्या मेहता, ऐच्छिक ब्यूरो सदस्य तनु मित्तल प्रोफेसर डिग्री कॉलेज कोटद्वार, विधिक सेवा प्राधिकरण कोटद्वार की सदस्य राखी द्वारा उक्त महिला की काउंसलिंग की गई। बाद काउंसलिंग के युवती को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply