Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

प्राथमिक विद्यालय नींबू चौड़ में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 136 वीं जयंती…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कंडवाल एवम् प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी नैथानी जी को मां शारदा सम्मान नींबू चौड़ 5 सितम्बर 2023  ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय नींबू चौड़ में  भारत के द्वितीय राष्ट्रपति भारत रत्न डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 136 वीं जयंती काफी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सब के मन को मोह लिया।

 

गेप्स की अध्यक्ष नीरजा गौड़ की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ देव भूमि उत्कर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रमोहन बडथ्वाल जी ने मां शारदा एवम् पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना, मंगल गान, देशभक्ति के गीतों के साथ अनेक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। रेखा ध्यानी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जीवन वृत्त प्रस्तुत किया तो महामंत्री इंजीनियर जगत सिंह नेगी ने गेप्स की गति विधियों पर प्रकाश डाला ,

 

मनमोहन काला जी ने प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी नैथानी जी का जीवन परिचय प्रस्तुत किया तो संस्थापक निदेशक राम भरोसा कंडवाल ने मुख्य अतिथि डॉ चंद्रमोहन बडथ्वाल जी एवम् पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कंडवाल जी के सम्मान में सम्मान पत्र का वाचन कर दोनों अध्यापकों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए मा शारदा सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए गेप्स के संस्थापक राम भरोसा कंडवाल ने कहा कि महान राष्ट्र के निर्माण में अध्यापकों का महत्वपूर्ण स्थान है। संत कबीर ने तो गुरु का स्थान भगवान से भी ऊंचा माना है।

 

इस अवसर पर सर्व आनंद घिल्डियाल,दिगपाल सिंह बिष्ट, वीना विष्ट, सरोजनी जुयाल, मीनाक्षी गौड़, रेखा ध्यानी, नीरजा गौड़, सुबोध कुमार गौड़,दिनेश चौधरी, नंदन सिंह नेगी, इंजीनियर जगत सिंह नेगी, मनमोहन काला, राम भरोसा कंडवाल, हर्ष कुक्षाल, शकुन्तला देवी, गीता देवी, मंजू , चंद्र वती एवम् गुड्डी देवी के अलावा स्कूली छात्र छात्राएं एवम् अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!