रुद्रपुर- विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यालय पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता चैक वितरित किये।
इससे पूर्व भी विधायक शिव अरोरा लगातार विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रो के लोगो को बीमारी इलाज, कन्या विवाह व आपदा सम्बंधित चैक वितरित करते आये हैं

उन्होंने लगभग 15 लोगो को आर्थिक सहायता चैक सौपे, जिसमे खेड़ा, शिवनगर, शांति बिहार, रम्पुरा,दानपुर के लोग शामिल थे। वहीँ विधायक शिव अरोरा ने कहा कि गरीब परिवार के लिये इस प्रकार की आर्थिक सहायता काफी मदद का कार्य करती है।
इस दौरान उपेन्द्र चौधरी, राधेश शर्मा, अनमोल विर्क, मयंक कक्कड़, निमित शर्मा, हरपाल सिंह, मनोज मदान, डंम्पी चोपड़ा, मानव कक्कड़ व अन्य लोग मौजूद रहे।

Skip to content











