Breaking News

नैक पीयर टीम ने आरम्भ किया कुमाऊं विश्वविद्यालय का निरीक्षण, रिपोर्ट से तय होगी ग्रेड…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- सोमवार को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय का निरीक्षण आरम्भ किया गया। नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल की नैक पीयर टीम द्वारा 04 से 06 सितम्बर तक कुमाऊं विश्वविद्यालय का निरीक्षण  किया जाना है। नैक पीयर टीम द्वारा इन तीन दिनों में विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों के विभिन्न विभागों में शिक्षकों, बुनियादी सुविधाओं, सर्वोत्तम और अभिनव प्रथाएं, शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शोध कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही छात्र संघ, एलुमनाई आदि से फीडबैक लिया जाना है।

नैक पीयर टीम के विश्वविद्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम एन०सी०सी० के कैडेट द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत द्वारा नैक पीयर टीम का स्वागत करते हुए उनके समक्ष विश्वविद्यालय की पिछले पांच वर्ष की सभी गतिविधियों, उपलब्धियों, पाठ्यक्रमों, एकेडेमिक एक्सलेंस, सामाजिक जुड़ाव जैसे सभी बिन्दुओं पर विश्वविद्यालय के कार्याें को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। इसके बाद विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष के साथ इस पीयर टीम की बैठक हुयी। इस बैठक में सभी संकायाध्यक्षों नें सूक्ष्मरूप में अपनी उपलब्धियों, अकादमिक व प्रशासनिक गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया।

आई०क्यू०ए०सी० का प्रजेन्टेशन निदेशक प्रो० राजीव उपाध्याय द्वारा दिया गया। नैक पीयर टीम ने जहाँ केंद्रीय पुस्तकालय का भ्रमण कर उपलब्ध पुस्तकों-जर्नल के बारे में पूछताछ की गई वहीं यूजीसी-एचआरडीसी, एनसीसी, कैंटीन, डिस्पेंसरी आदि का भी निरीक्षण किया गया। नैक पीयर टीम ने प्रशासनिक भवन में जहाँ वित्त, प्रशासन, मान्यता, परीक्षा अनुभाग, गोपनीय अनुभाग, ई०आर०पी० सेल में जाकर जानकारी प्राप्त की गई वहीं शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, संपत्ति कार्यालय, लोक सूचना प्रकोष्ठ, खेल अनुभाग आदि का अवलोकन भी किया गया।

 

अंत में नैक पीयर टीम ने जहाँ डी०एस०बी० परिसर में जाकर सभी विभागों की पिछले पांच वर्ष की सभी गतिविधियों, उपलब्धियों, पाठ्यक्रमों, एकेडेमिक एक्सलेंस आदि का निरिक्षण किया गया वहीं छात्रावासों का भी निरिक्षण किया गया।   विभिन्न विभागों के दौरान उन्होंने प्राध्यापक ,कर्मचारियों से मुलाकात की ,वनस्पति विज्ञान विभाग मे बाटेनिकल गार्डन , हर्बेरियम , विभिन्न  लैब ,सहित इतिहास विभाग का म्यूजियम भी देखा। विश्वविद्यालय द्वारा नैक टीम के सम्मान में सोमवार की शाम को देवदार सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन, लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।

 

संगीत विभाग ने कुमाऊं गीतों का प्रस्तुतिकरण किया तथा तबला एवम भजन प्रस्तुत  कर शमा बाधा। नैक पीयर टीम में चेयरमैन प्रो० कैलाश चंद्र शर्मा (कुलपति, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी) के साथ प्रो० एलुमलै कुप्पन (इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली), प्रो० मनीष देव श्रीमाली (सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान, अजमेर, राजस्थान), प्रो० सी० मधुमती (उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद), प्रो० के०एस० ठाकुर  (कुलपति, गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बाँसवाड़ा), प्रो० भरतहि डी०आर० (श्री अदिचुन्चानागिरी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी,

 

अदिचुन्चानागिरी यूनिवर्सिटी, कर्नाटक), प्रो० संजय कुमार सिंह (डिपार्टमेंट ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस, गुवाहाटी, असम) सम्मिलित हैं। इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक अनीता आर्या, अपर निदेशक आई०क्यू०ए०सी० प्रो० प्रदीप गोस्वामी, प्रो० अतुल जोशी, प्रो० एम०एस० मावरी, प्रो० एल०के० सिंह, प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट, प्रो० इंदु पाठक, प्रो० कुमुद उपाध्याय, प्रो० जीत राम, प्रो० चित्रा पांडे, प्रो० संतोष कुमार, प्रो० ललित तिवारी, प्रो० एल०एस० लोधियाल, प्रो० संजय पंत, प्रो० नीता बोरा, प्रो० एच०सी०एस० बिष्ट,  प्रो० अनिल कुमार बिष्ट,  प्री एल एस लोधियाल , डॉक्टर गगन होती ,उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, डॉ० अशोक कुमार, डॉ० रितेश साह,  डॉ० नागेंद्र शर्मा, डॉ० मनीषा सांगुड़ी, डॉ० दीपाक्षी जोशी   डॉक्टर मोहित सनवाल ,कैलाश जोशी ,दीपक बिष्ट , कमल जगाती आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें