Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

विधायक शिव अरोरा ने किया काशीपुर बाईपास रोड का भ्रमण…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- विधायक शिव अरोरा ने किया काशीपुर बाईपास रोड का भ्रमण , वही भ्रमण के दौरान उन्होंने विगत दिनों बरसात के कारण हुई जगह जगह गड्ढे व उनके कारण जलभराव जैसी स्थिति को देखते हुए काशीपुर बाईपास  मौके पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को बुलवाया ओर विधायक शिव अरोरा ने मौके पर पर गड्ढे भरवाने का कार्य शुरू करवाया । विधायक ने कहा उत्तराखंड में विगत काफी दिनों से बरसात हो रही थी

 

जिस कारण कई सड़को की हालत खराब हो गयी चुकी बरसात में इनका कार्य होना सम्भव नही था, इसलिए मौसम साफ होने के बाद ही यह कार्य शुरू हो सकता आज विधायक ने स्वयं मोके पर खड़े होकर गड्ढे भरने का कार्य शुरु करवाया। विधायक शिव अरोरा बोले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट निर्देशित किया है कि 15 सितम्बर के बाद अगर पूरे प्रदेश में गड्डा मुक्त करने के अभियान शुरू करने के निर्देश दिये उसके के निमित विधायक शिव अरोरा ने कहा है

 

कि 15 सितम्बर के बाद पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली रुद्रपुर विधानसभा की एक एक सड़क को गड्डामुक्त करने का कार्य तेज गति से किया जाएगा जिसमे एक व्हाट्सएप नम्बर जारी किया जायेगा और विधानसभा में कही भी गड्डा होने की शिकायत को तत्काल संज्ञान लेते हुए उसको भरने का कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जायेगा। विधायक ने कहा काशीपुर बाईपास रोड जिसका उपयोग बहुत बडी आबादी करती है

 

अभी एक बार इसके गड्ढे भरने का कार्य किया जायेगा लेकिन आने वाले समय मे पूर्व में प्रस्तावित काशीपुर बाईपास रोड का चौड़ीकरण कार्य मे आने वाले समय मे आरम्भ हो जाएगा जिससे काशीपुर बाईपास पर लगने वाली जाम की समस्या से आमजनमानस को राहत मिलेगी। इस दौरान पीडब्ल्यूडी से जेई बसेड़ा , जिला मीडिया प्रभारी मयंक कक्कड़,  मण्डल उपाध्यक्ष मनोज मदान व अन्य लोग मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!