रुद्रपुर- विधायक शिव अरोरा ने किया काशीपुर बाईपास रोड का भ्रमण , वही भ्रमण के दौरान उन्होंने विगत दिनों बरसात के कारण हुई जगह जगह गड्ढे व उनके कारण जलभराव जैसी स्थिति को देखते हुए काशीपुर बाईपास मौके पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को बुलवाया ओर विधायक शिव अरोरा ने मौके पर पर गड्ढे भरवाने का कार्य शुरू करवाया । विधायक ने कहा उत्तराखंड में विगत काफी दिनों से बरसात हो रही थी
जिस कारण कई सड़को की हालत खराब हो गयी चुकी बरसात में इनका कार्य होना सम्भव नही था, इसलिए मौसम साफ होने के बाद ही यह कार्य शुरू हो सकता आज विधायक ने स्वयं मोके पर खड़े होकर गड्ढे भरने का कार्य शुरु करवाया। विधायक शिव अरोरा बोले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट निर्देशित किया है कि 15 सितम्बर के बाद अगर पूरे प्रदेश में गड्डा मुक्त करने के अभियान शुरू करने के निर्देश दिये उसके के निमित विधायक शिव अरोरा ने कहा है

कि 15 सितम्बर के बाद पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली रुद्रपुर विधानसभा की एक एक सड़क को गड्डामुक्त करने का कार्य तेज गति से किया जाएगा जिसमे एक व्हाट्सएप नम्बर जारी किया जायेगा और विधानसभा में कही भी गड्डा होने की शिकायत को तत्काल संज्ञान लेते हुए उसको भरने का कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जायेगा। विधायक ने कहा काशीपुर बाईपास रोड जिसका उपयोग बहुत बडी आबादी करती है
अभी एक बार इसके गड्ढे भरने का कार्य किया जायेगा लेकिन आने वाले समय मे पूर्व में प्रस्तावित काशीपुर बाईपास रोड का चौड़ीकरण कार्य मे आने वाले समय मे आरम्भ हो जाएगा जिससे काशीपुर बाईपास पर लगने वाली जाम की समस्या से आमजनमानस को राहत मिलेगी। इस दौरान पीडब्ल्यूडी से जेई बसेड़ा , जिला मीडिया प्रभारी मयंक कक्कड़, मण्डल उपाध्यक्ष मनोज मदान व अन्य लोग मौजूद रहे।

Skip to content











