Breaking News

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं  को दिया गया प्रशिक्षण…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल गढ़वाल में आज  सोमवार को एनसीसी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं  को दिया गया प्रशिक्षणl जिसमे 31UK बटालियन हरिद्वार  से आए हवलदार धर्मपाल सिंह एवं हवलदार पृथ्वी सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं का  फिजिकल  ट्रेनिंग् दी गई , जिसमे  39 छात्र छात्राओं प्रतिभा किया।

 

इस अवसर पर महाविद्यालय के  प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एस पी मधवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को  शुभकामनाएं दी और सभी कैडेट्स को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। नव प्रवेशित एनसीसी  कैडेट्स का प्रशिक्षण  लेफ्टिनेंट डॉ० पंकज कुमार के निर्देशन में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान द्वितीय व तृतीय वर्ष के कैडेट्स ने भी  महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

और पढ़ें

error: Content is protected !!