क्राइम देश-विदेश

आश्रय गृह में नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

जहांगीरपुरी इलाके में स्थित आश्रय गृह में 15 साल के बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आश्रय गृह में रहने वाले 18 साल के युवक पर आरोप लगाया है। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने कुकर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित का आरोप है कि घटना के बाद उसने आश्रय गृह के प्रबंधक से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

शनिवार को उसने महिला आयोग के हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत की। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।  जानकारी के मुताबिक, शनिवार को जहांगीरपुरी स्थित आश्रय गृह में रहने वाले 15 साल के नाबालिग ने महिला आयोग के हेल्पलाइन 181 पर फोन कर अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की शिकायत की। उसने बताया कि 31 अगस्त की शाम को वह वॉशरूम गया, जहां आश्रय गृह में रहने वाले एक युवक ने उसके साथ गलत काम किया। महिला आयोग की टीम ने तुरंत जहांगीरपुरी थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

 

और पीड़ित से मिलने के लिए वहां पहुंची। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी मां का देहांत हो चुका है। पिता के दूसरी शादी कर लेने के बाद से वह कुछ साल से आश्रह गृह में रह रहा है। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवाने के बाद उसके बयान पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। शुरुआती जांच में आरोपी ने खुद को नाबालिग बताया। उसके दस्तावेज की जांच करने पर पता चला है कि आरोपी बालिग है।

Leave a Reply