Breaking News

स्वर्गीय एडवोकेट अब्दुल समी की प्रथम पुण्य तिथि पर बेटे ने लगवाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर………

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

स्वर्गीय एडवोकेट अब्दुल समी के बेटे ने पिता की प्रथम पुण्य तिथि पर लगवाया निशुल्क स्वास्थ्य  शिविर……….

हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) स्वर्गीय एडवोकेट अब्दुल समी की प्रथम पुण्ये तिथि पर आजाद नगर लाइन नंबर 8 में उनके आवास पर उनके पुत्र एडवोकेट नवाज समी ने निशुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन कराया शिविर में लगभग 2000  लाभार्तियों  ने अपना स्वास्थ्य परिक्षण करा कर शिविर का लाभ उठाया।

 

शिवीर में लाभार्थियों को दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध कराई गई वही स्वर्गीय एडवोकेट अब्दुल समी के पुत्र नवाज समी ने जानकारी देते हुए बतया कि उनके पिता स्वर्गीय एडवोकेट अब्दुल समी का पिछले साल निधन हो गया था  उनकी पुण्ये तिथि पर बीमार लोगों की खिदमत के लिए सवास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया।

 

शिविर में डॉक्टरों की टीम ने आंखों की सभी प्रकार की जांच, मलेरिया की जांच, टीवी की जांच, बीपी शुगर की जांच के साथ साथ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी कराया गया साथ ही अन्य बीमारियों के मरीजों को भी डॉक्टरों ने तसल्ली बख्श तरीके से देखा और उनका इलाज किया मरीज को निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई

Leave a Comment

और पढ़ें