ऊधमसिंह नगर- उत्तम नगर स्थित गुरु द्बारे में तीन दिवसीय समागम कार्यक्रम में कमेटी की टीम चेयरमैन सुचेत सिंह, महावीर सिंह, सतनाम सिंह ने ड़ॉ दयालशरण संयुक्त निदेशक आर एफ एस एल, सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट अध्यक्षः ड़ॉ रेनूशरण को सॉल व सरौफा उढाकर किया सम्मानित।

इस पावन अवसर पर दोनों ने गुरुग्रंथ जी के समक्ष मथ्थाटैक कर आशिर्वाद प्राप्त किया।कमेटी प्रधान ने कहा कि 1604 में गुरुग्रंथ साहब प्रकाशोत्सव ,बाबा बूढ़ासाहेब के विषय मे बताते हुए कहा जो भी कामना लेकर यहाँ आते है बाबा पूर्ण करते है हजारों श्रद्धालुओं का हर वर्ष यहां आगमन होता है। सभी ने लंगर चखा।


इस मौके पर ड़ॉ रेनूशरण ने सभी बहनों को रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर बधाई और शुभकामनाएँ दी और सिलेंडर कीमत दो सौ रु० कम करने पर बहनों को राहत के लिए भारत सरकार का धन्यवाद किया।कमेटी टीम व हरीश, मनीष, मंडल तथा समागम के सभी सम्मानित जन मौजूद रहे।

Skip to content











