कोटद्वार-नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर प्रदेश भर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। इसी क्रम में सोमवार को नगर निगम प्रशासन सिद्धबली मंदिर परिसर के नीचे ग्रास्टनगंज- सनेह मोटरमार्ग पर 21 दुकानों को ध्वस्त कर मोटर मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया
सोमवार को नगर निगम टीम के अतिक्रमण स्थल पर पहुंचते ही ध्वस्त करना आरंभ कर दिया और अतिक्रमण चिन्हित स्थानं 21 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रखी जाएगी।

चिह्नित अतिक्रमण को हटाने के लिए पूर्व में दुकानदारों व लोगों को कहा गया था। लेकिन ऐसा न होने पर जेसीबी से अतिक्रम हटाया जा रहा है। बतातें चलें कि निगम की ओर से हाईकोर्ट के निर्देशानुसार कोटद्वार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है।दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई।

Skip to content











