रामनगर-(नैनीताल) प्रेमिका की शिकायत पर दूल्हा बने युवक को पुलिस कोतवाली ले आई। इससे लोगों में खलबली मच गई। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सद्दाम मोहल्ला गुलरघट्टी निवासी का निकाह मोहल्ले के ही एक युवती के साथ होना तय हुआ।
तीन दिन बाद निकाह होना तय हुआ, लेकिन इसी बीच जसपुर से आई एक युवती ने हंगामा कर दिया है। उसने कोतवाली में शिकायत कर निकाह रुकवाने की मांग की।

आरोप लगाया कि सद्दाम से उसके चार साल पूर्व से संबंध है। कोतवाल ने बताया कि युवती और सद्दाम आपस में रिश्तेदार हैं। इस मसले में दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास चल रहे है।

Skip to content











