नैनीताल- 75 वीं एच० एन० पांडे मेमोरियल इंडिपेंडेंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 , प्रायोजित दि नैनीताल बैंक व आयोजक सी० आर० एस० टी० ओल्ड बॉयज नैनीताल । प्रतियोगिता के पहला सेमी फाइनल मैच लेक्स इटरनेशनल बनाम लांग व्यू पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें लांग व्यू पब्लिक स्कूल ने 2- 0 जीत के साथ फाइनल मुकाबले में अपना स्थान पक्का किया । लांग व्यू पब्लिक स्कूल की टीम कर्णव वर्मा के प्रथम हाफ में किये गोल के बदौलत आगे रही और दूसरे हाफ में आरुष रावत ने दूसरा गोल कर अपने टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई।
मैच में निर्णायक के रूप में रेफरी प्रेम सिंह, भगवत मेर ,अर्जुन रहे । खेल को सुव्यवस्थित करने हेतु , मैदान की व्यवस्था के लिए चंदन, मनोज, वीरेंद्र व नरेंद्र आदि ग्राउंड मेन वर्षा के बीच भी डटे रहे। कल प्रतियोगिता का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला सनवाल स्कूल एवं सेंट जोसेफ कॉलेज के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल 15अगस्त को खेला जाएगा।


Skip to content











