उत्तराखण्ड लालकुआं

गोलानदी का किया निरीक्षण,,पहाड़ों में बरसात के चलते ,, गोलानदी का बढ़ा जलस्तर

ख़बर शेयर करें -

 

लालकुआ (जफर अंसारी) लालकुआ विधायक नवीन दुम्का ने तराई पूर्वी वन विभाग प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार के साथ मिलकर गोलानदी का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने नदी के बहाव से हुये ग्रामीणों की भूमि के कटाव का जायजा लिया। बताते चले कि बीते दो दिन से हो रही पहाड़ों में बरसात के चलते हैं गोलानदी का जलस्तर बढ़ गया वही गोलानदी के बहाव ने बिन्दूखत्ता क्षेत्र के शीशम भूजिया ,चौड़ाघाट,तिवारी नगर के ग्रामीणों की भूमि को काट दिया जिसमें ग्रामीणों की कई बीघा उपजाऊ भूमि पानी में समा गई इधर जैसे ही क्षेत्रीय विधायक नवीन चंन्द्र दुम्का को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने तराई पूर्वी के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार के साथ मिलकर गोलानदी का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को गोलानदी के टूटे तटबंध बनाने को निर्देश दिये। इधर , क्षेत्रीय विधायक नवीन चंन्द्र दुम्का ने कहा कि उनके द्वारा गोलानदी का निरीक्षण किया गया है जिसमें उन्होंने कुछ स्थानों को चिन्हित किया है जहा नदी के पानी से ग्रामीणों कि भूमि का कटाव हुआ है जहां पर जल्दी तटबंध बनाए जाएंगे जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसके निर्देश कर दिये है। इधर तराई पूर्वी के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने क्षेत्रीय विधायक के साथ मिलकर गोलानदी का निरीक्षण किया जाए जिसमें नदी के बहाव से ग्रामीणों कि भूमि को नुकसान हुआ है उन्होंने कहा ग्रामीणों कि भूमि के बचाव के लिऐ तीन स्थानों पर तटबंध बनाये जायेंगे जो संवेदनशील है जिसका पैसा पास हो गया है उन्होंने कहा कोरोना काल के चलते इस बार पैसा आने में देर हुई है उन्होंने कहा माई व जून तक काम चालु हो जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  चालक को आई नींद की झपकी, हरिद्वार-मंगलौर बाईपास के समीप खाई में जा पलटा वाहन ट्रक.....

Leave a Reply