रुद्रपुर-थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के अभियुक्त पर उधमसिंहंगर पुलिस ने घोषित किया पच्चीस हजार का इनाम……..

आरोपी का नाम और पता………

जगदीश उर्फ राजकमल उर्फ राज पुत्र प्रहलाद निवासी ग्राम अनावा तहसील पवार्या चौकी बड़ागांव थाना पवायां जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
उक्त आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का है जो ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में 02 हत्याएं व 01 महिला पर जानलेवा हमला कर फरार है। जिस संबंध में थाना ट्रांजिट कैंप में एफ आई आर नंबर 224/2023 धारा 457/302/307 आईपीसी पंजीकृत है।
आरोपी पर एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा 25,000 का ईनाम घोषित किया गया है। उक्त आरोपी का पता/जानकारी देने वालो को उचित इनाम दिया जाएगा व उनका नाम पता गोपनीय रखा जाएगा ।यदि इसके सम्बन्ध में कोई भी सूचना मिले तो निम्न नंबरों पर संपर्क करें।

Skip to content











