Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

देशी शराब के सेल्समैन को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के बगदर बाजार में एक देशी शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन को गोली मार दी गई। मंगलवार की रात सेल्समैन के दुकान से वापस लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी और फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल सेल्समैन को पहले राजकीय मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में लूट के इरादे से सेल्समैन को गोली मारे जाने की की जानकारी सामने आई है।

 

एएसपी ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और उनकी धरपकड़ के लिए खोड़ारे पुलिस समेत सर्विलांस व एसओजी टीम को लगाया गया है। खोड़ारे थाना क्षेत्र के केशवनगर ग्रंट मजरा पूर्वी उल्लहवा निवासी मुकेश कुमार (32) पुत्र मानिकराम बगदर बाजार स्थित देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता है। प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार रात 10 बजे शराब की दुकान बंद करके मोटरसाइकिल से अपने घर केशव नगर ग्रांट पूर्वी उल्लहवा जा रहा था। वह घारीघाट बाजार से केशव नगर ग्रांट हथियागढ़ रोड पर करीब एक किलोमीटर दूर पहुंचा था कि बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली मुकेश के दाहिने कंधे के नीचे लगी और वह बाइक समेत गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन उसे लेकर मुख्यालय स्थित राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। वारदात की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने अस्पताल पहुंचकर घायल सेल्समैन के परिजनों से घटना की जानकारी ली और उन्हे कार्रवाई का भरोसा दिलाया। एएसपी ने बताया कि दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए स्थानीय पुलिस के साथ एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शराब के सेल्समैन को गोली मारे जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, मनकापुर सीओ सौरभ वर्मा, एसओजी टीम व डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पहुंचे और वारदात की जानकारी ली।

 

एसपी ने घायल सेल्समैन के परिजनों और आसपास के लोगों से भी घटना के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने स्थानीय पुलिस व एसओजी टीम को घटना के खुलासे का निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल का कहना है कि मंगलवार की रात 10.30 बजे खोडारे थाना क्षेत्र में एक शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन को गोली मारे जाने की सूचना मिली थी। तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और परिजनों की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनकी धरपकड़ के लिए सीओ मनकापुर के साथ खोंडारे पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया गया है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

और पढ़ें

error: Content is protected !!