Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

मेयर रामपाल सिंह ने सब्जी मण्डी पहुंचकर लोगों को पॉलीथीन का प्रयोग बंद करने के लिए किया जागरूक……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-  नगर निगम की ओर से विश्व पेपर बैग दिवस पर सब्जी मण्डी में जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान मेयर रामपाल सिंह और पार्षदों ने सब्जी मण्डी में लोगों को जागरूक करने के साथ ही लोगों को कपड़े के बैग भी वितरित किये। इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि प्लास्टिक बैग का उपयोग एक वैश्विक चिंता का विषय है जो न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी खतरा है। इसलिए पेपर बैग डे लोगों को प्लास्टिक बैग के खतरनाक दुष्प्रभावों के बारे में सूचित और शिक्षित करता है।

 

यह दिवस पूरी तरह से भविष्य की पीढ़ी के लिए पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को पेपर बैग चुनने के लिए प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कचरा आज पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा है। समय रहते इसका प्रयोग बंद नहीं हुआ तो आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के बजाय पेपर बैग या कपड़े का थैला पर्यावरण को संक्रमित नहीं करता है, और पूरी तरह से नष्ट हो जाता है। पेपर बैग को आसानी से रिसाइकल किया जा सकता है और उसे फिर से पेपर उत्पादन में उपयोग किया जा सकता है, जिससे प्राकृतिक संसाधनों की बचत होती है

 

और इससे पर्यावरण पर कम दबाव पड़ता है। पेपर बैग का उपयोग करके हम प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले प्रदूषण को कम कर सकते हैं और पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। पेपर बैग एक साधारण और सुलभ विकल्प है जो प्रकृति को कम नुकसान पहुंचाता है और पर्यावरण संरक्षण में सहायता प्रदान करता है। पेपर बैगों का उपयोग करना एक स्वच्छ और हरित भविष्य की ओर एक प्रगतिशील कदम है।  इसलिए, हमें प्लास्टिक बैगों के उपयोग को कम करने के लिए पेपर बैगों या फिर कपड़े के थैले को अपनाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, स्वास्थ्य अधिकारी हर्ष पाल सिंह चंडोक, पार्षद निमित्त शर्मा, सुशील चौहान, भुवन गुप्ता, राकेश सिंह, विनय विश्वास, शिवकुमार शिबू, रूप बसन्त, सपन मंडल एवं नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे

और पढ़ें

error: Content is protected !!