Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप, गौला नदी के तांडव से खतरे में आया रेलवे ट्रेक, तार से बांधी गई पटरिया, …

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का ट्रैक खतरे की जद में है। रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है। भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक की जमीन का एक हिस्सा गौला नदी में चला गया है। जिसके चलते रेलवे ट्रैक को ज्यादा खतरा हो गया है, जिसके बाद से रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। रेलवे द्वारा रेल की पटरियों को लोहे की तारों से बांध दिया गया है। साथ ही जेसीबी मशीन लगाकर ट्रैक को बोल्डर के जरिए सुरक्षित किया जा रहा है,

 

ताकि रेलवे ट्रैक को पानी में बहने से रोका जा सके एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह द्वारा आज रेलवे, वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया गया, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रेलवे लाइन के पास चैनेलाइजिंग बनाकर प्रोटक्शन वॉल बनाई जाएगी। जिससे रेलवे ट्रैक को खतरे की जद से दूर किया जा सके, उन्होंने बताया डीएम नैनीताल द्वारा इस संबंध में निर्देश दिए जायेंगे, उसके बाद रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए कार्य शुरू कर दिया जायेगा। फिलहाल जेसीबी मशीन लगाकर रेलवे की पटरियों के पास बोल्डर लगाए जा रहे हैं।

 

ताकि ट्रैक को बहने से रोका जा सके, अधिक बरसात होने पर रेलवे के संचालन को खतरा हो सकता है, क्योंकि रेलवे ट्रैक के नीचे से काफी हिस्सा नदी में समा चुका है। फिलहाल रेलवे जिला प्रशासन के आदेश का इंतजार कर रहा है, फिर तत्काल काम शुरू कर दिया जायेगा। वहीं एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने तहसीलदार हल्द्वानी संजय कुमार के साथ काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास शंटिंग ट्रेक को भी देखा है, जो कि पूर्व की आपदा में बह गया था,

 

उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा, हल्द्वानी से लेकर काठगोदाम तक रेलवे के संचालन में दिक्कत आ सकती है। फिलहाल बरसात को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, नदी, नाले पर फोर्स की तैनाती की गई है और लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि बरसातों में बेवजह कोई भी अपने घरों से ना निकले, पहाड़ की तरफ जाने वाले मानसून का अलर्ट देखने और प्रशासन की सलाह पर ही आगे की ओर जाएं।

 

और पढ़ें

error: Content is protected !!