Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

सरकारी आरक्षित वनभूमि की खरीद फरोख्त के मामले में दस भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

 

 

लालकुआं-लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गौलापार स्थित बागजाला में भूमाफियाओं द्वारा तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की गौला रेंज में पट्टों की आड़ में कि गई सरकारी आरक्षित वनभूमि की खरीद फरोख्त के मामले में वन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए दस भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बागवाला क्षेत्र में लोगों का भौतिक सत्यापन शुरू कर दिया जिसमें वन विभाग की एक टीम काम कर रही है इधर वन विभाग द्वारा कि गई कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

 

यहां मामले की जानकारी देते हुए गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चन्दन सिंह अधिकारी ने बताया कि सन् 1978 में वन विभाग द्वारा बागजाला क्षेत्र में कुछ परिवारों को 64 पट्टें आवंटित किए थे जिनकी अवधि सन् 2008 समाप्त हो गई थी जिसके बाद वन विभाग द्वारा सभी पट्टों के नवीकरण को लेकर उक्त परिवारों को नोटिस भी दिये थे लेकिन पट्टों के नवीकरण ना करते हुए कुछ भूमाफियाओं ने उक्त वन भूमि पर खरीद फरोख्त कर शुरू दी तथा भूमाफियाओं द्वारा दस रूपये के स्टाप वन भूमि को बेचा गया जिसे भूमाफियाओं को हर माहिने लाखों रूपये की काली कामाई हो रही थी मामले का खुलासा एक व्यक्ति द्वारा दी शिकायत पर हुआ।

 

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा वनभूमि पर हुए खरीद फरोख्त की शिकायत वन विभाग से कि गई थी जिसके बाद वन भूमि पर हुए खरीद फरोख्त के मामले की जांच की गई थी वही विभाग द्वारा कि जांच में पता चला कि कुछ लोगों ने पट्टों कि आड़ में वन भूमि पर खरीद फरोख्त की है जिसमें उनके द्वारा दस लोगों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया साथ ही वन विभाग में भी उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है‌ उन्होंने कहा कि वन भूमि पर हुए खरीद फरोख्त के बाद विभाग द्वारा बागजाला में भौतिक सत्यापन किया जा रहा है

 

जिसमें सभी लोगों के दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं कौन व्यक्ति वैध है कौन व्यक्ति अवैध रूप से रहेरहा है उन्होंने कहा कि जब तक सभी लोगों का सत्यापन नहीं हो जाता कार्रवाई जारी रहेगी उन्होंने कहा कि जांच में कुछ और लोगों के नाम सामने आ रहे हैं जिनके खिलाफ भी ठोस कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वन भूमि पर हुए खरीद फरोख्त के मामले में जो भी शामिल होगा उसपर कार्रवाई की जायेगी तथा वन भूमि की खरीद फरोख्त किसी भी कीमत पर बख्शें नहीं जायेगें।

और पढ़ें

error: Content is protected !!