Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निर्देशन पर किया गया निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन……..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

किच्छा- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निर्देशन में बिस्मिल्लाह मैरिज हॉल, सिरौलीकलां, किच्छा में प्रभु नेत्रालय द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग मज़हर नईम नवाब ने मुख्य अतिथि तथा सरदार इकबाल सिंह ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 126 नेत्र रोगियों ने अपनी आंखों की जांच करवाई।

इस अवसर उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग मज़हर नईम नवाब ने कहा कि परीक्षण में जिन व्यक्तियों की आंख में मोतिया बिन्द पाया गया है। उनका निःशुल्क ऑपरेशन आयुष्मान योजनान्तर्गत कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि मरीजों के आने-जाने तथा खाने की सुविधा भी निःशुल्क होगी। प्रतिदिन चिकित्सालय द्वारा 25 व्यक्तियों का मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा शीघ्र ही गंभीर बीमारियों के ईलाज हेतु भी चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही दवाई भी मुफ्त मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक आयुष्मान का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लक्ष्य है कि योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्र की जनता तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि यदि भूमि की उपलब्धता होती है तो इस क्षेत्र में आईटीआई खोले जायेंगे।

 

उपाध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह ने कहा कि आंखे शरीर का महत्वपूर्ण अंग हैं, यदि किसी गरीब की आंखों का ईलाज नहीं हो पा रहा है तो सरकार की तरफ से निःशुल्क आंखों का ऑपरेशन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबों एवं अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रहीं हैं।

इस दौरान सदस्य उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग मौ० तस्लीम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मनोज शर्मा, डॉ.अंकित गुप्ता, नफीस खान, पूर्व ज़िला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नैनीताल महबूब अली,मनमोहन सक्सैना, बाबू अल्वी, ए. मलिक, शरीफ मलिक, परवेज़ खान, रईस बरकाती ,सुजात खान ,महेन्द्र पाल, राजेश कुमार, जयदेव, नरेश मोहम्मद नाजिम मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!