हल्द्वानी के अस्पतालों को  आज मिलेंगे ऑक्सीजन सिलेंडर, मिनी स्टेडियम के बेड को भी ऑक्सीजन से जोड़ा जायेगा, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- कोरोना संक्रमण हल्द्वानी में भी तेज़ी से पैर पसार रहा है, वैश्विक महामारी ने पुरे देश में अपनी दहशत फेलाई हुई है ऑक्सीजन को लेकर देश में त्राहिमाम मचा हुवा है, आपको बता दे शुशीला तिवारी अस्पताल के साथ साथ हल्द्वानी के प्राइवेट अस्पताल भी ऑक्सीजन कि कमी से जूझ रहें है, ओक्स्सिजन कि कमी को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश का कहना है कि वह लगातार मुख्यमंत्री के संपर्क में है. और उन्होंने शासन स्तर पर सचिव से बात की है. जिसमें हल्द्वानी के अस्पतालों में आईसीयू बेड़ की कमी है और साथ ही ऑक्सीजन की भी कमी आ रही है. जिसको लेकर शासन स्तर पर उन्हें आश्वस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि आज शाम तक 100 सिलेंडर हल्द्वानी के अस्पतालों को आवंटित किए जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि सुशीला तिवारी में 1 सप्ताह के भीतर ऑक्सीजन प्लांट काम करना शुरू कर देगा। साथ ही मिनी स्टेडियम में बने कोविड-19 में सभी बड़ों को ऑक्सीजन से जोड़ दिया जाएगा। जिससे कुमाऊं के कोरोना संक्रमित मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। उनका कहना है कि कोविड़ संक्रमण काल में कांग्रेस पार्टी हर प्रकार से लोगों के साथ है. उनका कहना है कि नेता प्रतिपक्ष के तौर पर वे दवाइयों, पीने का पानी व अन्य राहत सामग्री वितरित करा रही है.

Leave a Comment

और पढ़ें