ज़रा हटके देश-विदेश

मुख्तार अंसारी की अब तक 20 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क, गणेश दत्त मिश्रा को भी नोटिस जारी….

ख़बर शेयर करें -

मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति जो गणेशदत्त मिश्रा के नाम पर खरीदी गई थीए उसे इनकम टैक्स द्वारा बीते मई माह में कुर्क कर लिया गया था। कपूरपुर स्थित दोनों भूखंडों की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इस मामले में पूछताछ को लेकर इनकम टैक्स विभाग कई बार गणेश दत्त मिश्रा को नोटिस जारी किया थाए लेकिन वह टालमटोल करता रहा।  माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी गणेश दत्त मिश्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  डी०एस०बी० परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय सरस्वती विद्यामंदिर हल्द्वानी में आयोजित की गयी जनपद स्तरीय  प्रतियोगिताएं…….

बीते 11 मई को कपूरपुर स्थित दो भूखंडों को लखनऊ की इनकम टैक्स इकाई ने कुर्क किया था। इसके बाद पूछताछ के लिए बीते मई माह में नोटिस भेजा थाए लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। ऐसे में इनकम टैक्स के अफसरों ने वारंट जारी किया। इसी बीच गत बीस जून को शहर कोतवाली पुलिस ने गणेश दत्त मिश्रा को गिरफ्तार कर लखनऊ के लिए रवाना हो गई।

Leave a Reply