लालकुआ (जफर अंसारी) प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण से स्थिति भयावह बनती जा रही है। इससे बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। लोग जागरूक रहकर अपनी सुरक्षा खुद से कर सकते हैं। ये बातें गत रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने कही। यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए यशपाल आर्य ने प्रदेश के लोगों से मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करने की अपील करते हुए कहा कि इस बार कोरोना साइलेंट तरीके से आया है इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है तथा लोगों में एक भ्रम हो गया है कि कोरोना कुछ नहीं है इस कारण कोरोना भयावह रूप लेते जा रहा है इससे बचने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। विश्व के पैमाने पर यह साबित हो गया है कि अन्य सभी सावधानियां में सबसे उत्तम, सुरक्षित और आसान मास्क लगाना है। कोरोना से फैलाव व बचाव के लिए मास्क के साथ साथ शारीरिक दूरी का पालन करना, सैनिटाइज करना, हाथ धोना जरूरी है। शादी विवाह का मौसम भी है। इसमें सरकारी गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है। कोरोना के फैलाव से बचने के आत्मनियंत्रण सीखना जरूरी है न कि सरकार के कहने और प्रशासनिक बल पर उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में बेड नहीं मिल रहा है ऑक्सीजन की पूर्ति नहीं हो पा रही है। इलाज वाली सूई दस गुणा कीमतों में ब्लैक में मिल रही है समाज के लोगो ने काम करने से मना कर दिया है। ऐसे में आम लोगों को स्वयं जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि छह माह पूर्व सरकार कोरोना टीका और दवा पूरे विश्व को आपूर्ति कर रही थी अब अपने देश में कमी हो गई है। सरकार की मिशनरी फेल हो रही है।

Skip to content











