Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

रुद्रपुर कृष्णा क्रिटिकल केयर सेंटर हॉस्पिटल का फिर आया एक बार और कारनामा सामने………..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-रुद्रपुर डॉक्टर कॉलोनी गली नंबर 1 में एक कृष्णा क्रिटिकल केयर सेंटर के नाम से हॉस्पिटल है। जिसमे डॉ गौरव अग्रवाल और पारस अग्रवाल दोनों भाई डॉक्टर हैं आए दिन उस हॉस्पिटल ने विवाद बना रहता है। और मरीजों के साथ में बहुत बुरी दुर्दशा होती है पहले तो इलाज के नाम पर मोटी रकम ऐठ लेते हैं। और उसके बाद जब मरीज पूरी तरीके से निचोड़ लेते हैं तो कोई ना कोई बहाना लगा कर मरीज को रेफर करने की नई कहानी रख देते हैं।

 

ऐसा एक बार नहीं हुआ है। और ऐसा हम नहीं कह रहे ऐसा यहां आने वाला हर एक मरीज और तीमारदार इस बात का सबूत है अगस्त के माह में एक पत्रकार की बेटी को एडमिट करने के बाद और काफी मोटी रकम लेने के बाद मरी हुई बेटी को बरेली रेफर कर देना उसके बाद रमपुरा का हिरण खेड़ा एक बच्चे को एडमिट करने के बाद उससे काफी मोटी रकम लेने के बाद उसके दिल में छेद होने के बाद कहते हुए। इस तरीके से उसे भी बरेली व दिल्ली के लिए रेफर कर दिया और रास्ते में वह बच्चा मर गया ऐसा ही एक मामला राम्पुरा का भी सामने आया।

 

जिसमे एक व्यक्ति महामाई राज्यपाल की सभा में जाकर रोने लगा जिस पर पुलिस प्रशासन द्वार उसको वहां से हटाकर सेफ रूम ले जाकर उसकी बात सुनी गई। लेकिन ऊंची पहुंच होने की वजह से कृष्णा क्रिटिकल हॉस्पिटल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब ऐसा ही मामला दिनेशपुर से आए एक मरीज के साथ भी इसी तरीके की घटना सामने आई है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!