Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

तीन चोरों को तमंचा और चाकू साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार……..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- (सुनील शर्मा) काशीपुर पुलिस ने आज गश्त के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को उनके कब्जे से एक तमंचा व दो रामपुरिया चाकू बरामद हुए आपको बताते चलें कि जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टिसि के आदेश के तहत काशीपुर पुलिस के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं असामाजिक और आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके अंतर्गत एसआई नवीन बुधानी की टीम द्वारा गश्त के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से पुलिस को एक अदद तमंचा तथा दो अदद रमपुरिया चाकू बरामद हुये।

 

पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने शुक्रवार को पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी अभियुक्त शातिर चोर है जो अपनी नशे तथा अन्य जेब खर्चे की जरुरतों के लिये आये दिन चोरी छिनौती आदि करते रहते है। एसआई नवीन बुधानी की तहरीर के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर मा० न्यायालय पेश किया जा रहा है।

वही गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम क्रमशः सोनू सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी कटेया धाना आईटीआई जनपद उधमसिंहनगर, अंग्रेज सिंह उर्फ गेजू पुत्र जगतार सिंह निवासी कटेया धाना आईटीआई जनपद उधमसिंहनगर तथा दीपक गुप्ता उर्फ दीपू पुत्र जयप्रकाश गुप्ता निवासी ग्राम कटैया थाना आईटीआई उधमसिंहनगर बताया। पुलिस को गिरफ्तार किए गए दीपक गुप्ता के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस, अंग्रेज सिंह के पास से एक अदद रमपुरिया चाकू तथा अभियुक्त सोनू के कब्जे से एक अदद रमपुरिया चाकू बरामद हुआ। तीनों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज दादू डीएसएसआई प्रदीप मिश्रा एसआई नवीन बुधानी, कॉन्स्टेबल गौरव सनवाल, गिरीश मठपाल, ईश्वर तथा सुरेन्द्र सिंह शामिल रहे।

 

और पढ़ें

error: Content is protected !!