हल्द्वानी (जफर अंसारी) गर्मी बढ़ने के साथ ही हल्द्वानी के कई इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है। बीते कई महीनों से पानी की किल्लत से परेशान मोरारजी नगर की महिलाओं का धैर्य जबाब दे गया, इतना ही नहीं उग्र महिलाओं ने नैनीताल रोड स्थित धान मिल के पास हाईवे पर जाम लगा दिया, साथ ही विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन भी किया जिसे देख पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए, हालांकि बाद में पुलिस ने महिलाओं को बमुश्किल समझा बुझाकर जाम खुलवाया, पेयजल समस्या को लेकर सड़क जाम कर रही आक्रोशित महिलाओं का कहना है कि बीते 2 महीनों से उनके क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है, पानी की समस्या को लेकर वो कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही, जिसके बाद मजबूरन उन्हें आंदोलन करना पड़ा है, पानी के लिए उन्हें रात भर जागकर इंतजार करना पड़ता है, जल संस्थान टैंकर से पानी भिजवा रहा है लेकिन उससे भी पूर्ति नहीं हो पा रही है, मजबूर होकर उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है, हाईवे जाम की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर हाईवे सुचारू करवाया, जल संस्थान के अधिकारियों ने कहा की जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Skip to content











