काशीपुर (सुनील शर्मा) उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी कोरोना की नई गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में सभी स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में भी दोपहर में 2:00 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दिया। 2 बजने से पहले दुकानों के शटर गिरने शुरू हो गए, और 2:00 बजे तक काशीपुर का मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद हो गया। जिस प्रकार से बाजारों को 2:00 बजे के बाद बंद करने के निर्देश पारित किए गए थे जिसको लेकर प्रशासन ने भी सतर्कता दिखाते हुए 2:00 बजे के बाद पूरा बाजार को बंद करवा दिया। आपको बता दें कि उसे उत्तराखंड के अंदर संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी और मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा था जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा सतर्कता दिखाते हुए बीते रोज नई गाइडलाइन जारी की गई थी जिसमें निर्देशित किया गया था कि मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप को छोड़कर दोपहर 2:00 बजे के बाद सभी बाजार बंद रहेंगे जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया और 2:00 बजे के बाद पुलिस ने भी सख्ती दिखाते हुए अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। शहर की इक्का दुक्का दुकान और सब्जी आदि के फड़ खुले दिखे लेकिन 2:00 बजे के बाद वह भी पूरी तरह से बंद हो गए। जैसे ही दोपहर में 2:00 बजने को हुए सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिराने शुरू कर दिए। इसके अलावा काशीपुर के मुख्य बाजार रतन सिनेमा रोड रामनगर रोड मुरादाबाद रोड तथा जसपुर बस स्टैंड के पास बाजार बंदी के संबंध में और कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने सम्बन्धी ई-रिक्शा प्रचार करते दिखाई दी।

Skip to content











