Breaking News

रुद्रपुर में शुरू हुई राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल चैम्पियनशिप, डीएम बोले—खेल से बनता है स्वस्थ मन और मज़बूत शरीर…. काशीपुर: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर अनमोल फाउंडेशन में हुआ विशेष कार्यक्रम, दिव्यांग बच्चों ने बिखेरा हुनर…. टॉर्चर केस में बड़ा फैसला पूर्व SSP व IPS अधिकारी लोकेश्वर सिंह दोषी करार, अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश…. हल्द्वानी में ऑटो–ई-रिक्शा चालकों पर सख्ती, परिवहन विभाग ने दिए कड़े निर्देश…. सेवा भावना को सलाम: सीएम धामी ने पीआरडी स्थापना दिवस पर की कई कल्याणकारी घोषणाएं…. उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला….

कोरोना को लेकर उप जिलाधिकारी ने की जनमानस से अपील सावधानी बरतें सुरक्षित रहें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

 लालकुआं (जफ़र अंसारी) लालकुआं कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह ने आम जनमानस से कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरतने की अपील की है उप जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना से बचाव का सर्वश्रेष्ठ तरीका सावधानी बरतना है और इसके बचाव के लिए सभी उपायों का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करना होगा उप जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं जो पूरे देश के लिए चिंता का विषय है ऐसे में हर व्यक्ति को एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए कोरोना संक्रमण के रोकथाम के कारगर उपाय करने चाहिए उन्होंने कहा कि हमेशा मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले भीड़भाड़ का हिस्सा बनने से बचें अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं फल सब्जी जो भी हम बाजार से खरीद कर लाते हैं उसे अच्छी तरह से घर पर धोकर रख लें उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह ने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति देशनिष्ठ होने का कर्तव्य निभाते हुए कोरोना से बचाव के प्रयास पूरी ईमानदारी के साथ करें तो इस महामारी पर नियंत्रण लगाया जा सकता है उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए जारी की जा रही गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें उन्होंने कहा कि जन जागरूकता के द्वारा ही इस संकट से निपटा जा सकता है उल्लेखनीय है कि उप जिला अधिकारी ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत राजस्व पुलिस महकमे की टीम पूरी तत्परता के साथ कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ हर संभव प्रयास भी कर रहे हैं

और पढ़ें

error: Content is protected !!