Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने उपजिलाधिकारी काशीपुर को सौंपा ज्ञापन……..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-काशीपुर में आगामी 1 मई से प्रदेश भर में समस्त सस्ता गल्ला विक्रेताओं के द्वारा की जाने वाली हड़ताल को लेकर समस्त सस्ता गल्ला विक्रेता अनाज उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सस्ता गल्ला विक्रेताओं की के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा संपूर्ण राज्य में खाद्यान्न वितरण कार्य का बहिष्कार किए जाने की जानकारी भी दी।

 

ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन उत्तराखंड के तत्वाधान में फेडरेशन के काशीपुर इकाई के अध्यक्ष विनोद कुमार सारस्वत तथा महासचिव और प्रदेश उपाध्यक्ष सार्थक अग्रवाल के नेतृत्व में फेडरेशन के स्थानीय इकाई के पदाधिकारी उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के कार्यालय में पहुंचे और आगामी 1 मई से प्रदेश संगठन के आह्वान पर होने वाली प्रदेशव्यापी हड़ताल के बारे में जानकारी दी तथा एक ज्ञापन भी सौंपा।

 

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए फेडरेशन की काशीपुर इकाई के अध्यक्ष विनोद कुमार पार्षद ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से उप जिलाधिकारी काशीपुर में प्रताप सिंह को अवगत कराया गया है कि कोरोना काल वितरित किए गए 7 माह के राशन का लाभांश अभी तक नहीं मिला है वहीं जनवरी से अब तक के वितरित यह गए राशन पे कमीशन की अभी तक कोई रूपरेखा सरकार द्वारा नहीं बनाई गई है। वर्तमान में राशन विक्रेता भुखमरी की कगार पर आ चुका है।

 

उन्होंने कहा कि आगामी 1 मई से पूरे प्रदेश भर में सस्ता गल्ला का वितरण नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह द्वारा पूरे मामले में वार्ता कर समस्या का समाधान निकाले जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी खाद्य मंत्री रेखा विषय उनके प्रदेश स्तरीय शिष्टमंडल की वार्ता हो चुकी है जो कि बेनतीजा रही है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में माजिद अली, दीपक सिंधवानी, विनय सारस्वत, रेनू अग्रवाल आदि राशन विक्रेता शामिल रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!