केलाखेड़ा-केलाखेड़ा, ग्राम हरिपुरा में अरविन्द पाण्डे ने संत महापुरषों से आशीर्वाद ग्रहण किया। इस मौके पर श्री पांडे ने ग्राम धीमरखेड़ा में आश्रम का भव्य निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। ग्राम हरिपुरा मे स्थित श्री अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम में श्री नंगली दरबार मेरठ से आए संत श्री ध्यान प्रेमानंद जी महाराज,संत श्री अध्यात्म प्रेमानंद जी महाराज,संत श्री विवेक प्रेमानंद जी महाराज,संत श्री आलोक प्रेमानंद जी महाराज ने मंदिर में श्री नंगली निवासी भगवान जी की पावन आरती की तथा प्रसाद वितरित किया।
इस मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी मत्था टेक कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इस मौके पर मंदिर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे ने भी गुरु दरबार में मत्था टेका और दर्शन कर संत महापुरषों से आशीर्वाद ग्रहण किया। इस मौके पर संत महापुरषों ने विधायक अरविंद पांडे को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया

तथा प्रसाद वितरित किया। क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे ने ग्राम धीमरखेड़ा में स्थित श्री अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम का भव्य निर्माण करवाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर देशराज कंबोज,सी डी खुराना,जगदीश चंद कंबोज आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Skip to content











