Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

श्रीखाटूश्याम भगवान की भव्य निशान यात्रा में शामिल हुए विधायक शिव अरोरा…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

श्रीखाटूश्याम की निशान यात्रा में शामिल हुए विधायक, पुष्प वर्षा से किया खाटू नरेश के दीवानों का स्वागत…….

रुद्रपुर- श्री श्याम मित्र मंडल , द्वारा आयोजित श्रीखाटूश्याम भगवान की भव्य निशान यात्रा में शामिल हुए विधायक शिव अरोरा। आपको बता दे रूद्रपुर व इसके आस पास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में खाटू श्याम के भक्त रहते है, वही निशान यात्रा का शुभारंभ सिटी क्लब से हुआ जहां बड़ी संख्या में लोग खाटूश्यामजी का ध्वज हाथों में लिये रुद्रपुर के प्रमुख स्थानों से होते हुए निकले ।

 

वही विधायक शिव अरोरा भी भक्तिमय माहौल में निशान यात्रा में आये श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करते हुए सभी का यात्रा स्वागत किया, विधायक शिव अरोरा ने श्याम बाबा के दीवानों के साथ थिरके हुए नजर आये, विधायक बोले खाटू नरेश जिनकी कृपा से कोई अनभिग्य नही रहा है, यह हजूम बताता है उनमें रूद्रपुर क्षेत्र के लोगो की कितनी आस्था बसी है,

 

वही निशान यात्रा मुख्य बाजार होते हुए गल्ला मंडी स्थित खाटूश्यामजी के मंदिर पहुँची जहां यात्रा का समापन हुआ। वही रात्रि में भव्य विशाल दरबार सजा जहाँ हजारों की संख्या में खाटूश्यामजी के दीवाने उनके चरणों मे हजारी लगाने पहुँचे।इस दौरान, भाजपा नेता सुशील गाबा, मण्डल महामंत्री सुनील ठुकराल, प्रवीण गोयल, संदीप राव,सुनील यादव, मयंक कक्कड़, विकास, सोनू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!