गदरपुर (जफर अंसारी) शान-ए-पंजाब फैमिली रेस्टोरेंट नवरात्रों के दिनों में 4 दिन से बंद था जिसके अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई धुआं उठता देख आस-पड़ोस के दुकानदारों ने आनन-फानन में नगर के व्यापार मंडल एवं अग्निशमन को दुकान में आग लगने की सूचना दी मौके पर पहुंचे उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक बेहड़ व अन्य व्यापारियों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर आग को बुझाने का प्रयास किया। मौके पर अग्निशमन की गाड़ी ने बमुश्किल आग पर काबू पाया दुकान में लगी आग इतनी भयंकर थी कि दोनों के ही देखते लाखों का नुकसान हो गया होटल में रखा डी फ्रिज, फर्नीचर, एसी सहित कोकरी एवं अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गए।।

Skip to content











