Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

बढ़ते कोविड़ केस को लेकर नैनीताल जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी (जफर अंसारी) जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है, जिस तरह से प्रदेश में कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं नैनीताल में भी कोविड मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है जिले में  225 पॉजिटिव केस सामने आये थे, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से कोविड के बचाव के लिए कार्य कर रहा है हल्द्वानी में वैक्सीनेशन के कार्य में भी तेजी तेजी से बढ़ोतरी  लाई गई है वही सभी लोगों की सेंपलिंग भी बढ़ाई गई है। सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी ने बताया कि जिले में वैक्सीन की 4500 डोज बची हैं और वैक्सीन की डोज मंगवाई गयी हैं जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होंगी वैसे ही अन्य सेंटरों में भी वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि कोविड के नियमों का पालन करने के लिए लगातार जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है  कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर में बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सैंपलिंग कर रही है वही शहर के बैंक, मॉल में भी सैंपलिंग कार्रवाई की जा रही है। सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

और पढ़ें

error: Content is protected !!