महाराणा प्रताप चौक पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया केंद्र सरकार का पुतला दहन….
काशीपुर- काशीपुर में शनिवार को केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ती महंगाई और घरेलू गैस सिलेंडर के बेतहाशा दामों पर बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ शनिवार को काशीपुर में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। काशीपुर में पुतला दहन कार्यक्रम के तहत विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष वसीम अकरम के नेतृत्व में समस्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ता महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए। इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रमनदीप ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। जहां पहले कांग्रेस की सरकार में घरेलू गैस की कीमत 400 सिलेंडर होती थी आज वह बढ़कर 1150 हो चुकी है और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2000 पार कर गई है और सब्सिडी भी पूरी तरीके से बंद हो चुकी है। भाजपा सरकार से आम जनता तंग हो चुकी है।युवा कांग्रेस नेता चेतन अरोरा ने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है और हमारे देश के मुखिया चैन की बंसी बजा रहे हैं उन्होंने कहा कि महंगाई की वजह से महिलाओं के घर का बजट बिगड़ चुका है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं से वादा किया था।
कि वह देश की महिलाओं को चूला फुकने से आजादी दिलाएंगे लेकिन आज महिलाएं गैस महंगी होने की वजह से फिर से चूला फुकने को मजबूर हो गई हैं।वसीम अकरम ने कहा कि सिलेण्डर महंगा होने की वजह से केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना भी फेल हो चुकी है और गरीबों के घरों में गैस सिलेंडर शोपीस बनकर रह गए हैं । उन्होंने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार से मांग करी की गैस सिलेंडर के दामों में जो वृद्धि की गई है उसको तुरंत वापस लिया जाए अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Skip to content











