Breaking News

उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला…. BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक….

शिव बागनाथ मंदिर में किन्नर समाज ने किया विशाल भंडारे का आयोजन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

किन्नर समाज ने काराया विशाल भंडारे का आयोजन…..      

लालकुआं-  विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी किन्नर समाज ने क्षेत्र कि खुशहाली तरक्की आपसी सौहार्द और बेहतर स्वास्थ्य की कामना को लेकर गौलापार के बागवजाला स्थित शिव बागनाथ मंदिर में पं.पुरन चन्द्र की मौजूदगी में हवन और कन्या पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस मौके स्थानीय बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां प्रस्तुत कि गई। आपको बता दे कि लालकुआं के गौलापार क्षेत्र में मौसी नाम से मशहूर किन्नर समाज कि गुरु कशिश मौसी की अगुवाई में क्षेत्र के साथ साथ आस पास से आये किन्नरों ने शिव बागनाथ मंदिर में हवन यज्ञ में शामिल होकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर सभी के कल्याण की कामना की गई।

 

जिसके पश्चात मंदिर में कन्या पूजन कर कन्याओं को चुनरी नारियल भेंट के साथ उपहार भी दिए गए। इसके पश्चात भण्डारे का भोग लगाकर मंदिर में मौजूद भक्तजनों को भंडारा प्रसाद वितरित किया गया जो कई घण्टों तक जारी रहा इस दौरान किन्नरों ने मंदिर में भंडारा प्रसाद ग्रहण करने आए भक्तों को प्रसाद वितरण में सेवा की गई। इधर किन्नर समाज कि गुरु कशिश मौसी ने बताया कि उनके द्वारा पिछले कई वर्षों से जनकल्याण के उद्देश्य से शिव मंदिर में हवन यज्ञ और भण्डारे का आयोजन किया जाता है जो आगे भी चलता रहेगा उन्होंने किन्नर समाज और लोगों से धार्मिक और सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के अलावा गरीबों और निर्धन लोगों कि मदद करने कि अपील की है।

 

वही इधर स्थानीय लोगों ने कहा कि किन्नर समाज कहीं पिछे नहीं है किन्नर समाज कि गुरु कशिश मौसी ने समय-समय पर क्षेत्र के गरीबों और निर्धन लोगों कि मदद की जाती है और गरीब बेटियों कि शादियों में सामान और आर्थिक मदद भी उनके द्वारा कि जाती है उन्होंने कहा कि किन्नर समाज ने भी जिस तरह से हर बर्ष मंदिर में भंडारे का आयोजन करता है और गरीबों को भोजन और कपड़े बांटकर एक मिसाल पेश की है उसे किन्नर समाज कि चारों तरफ सराहना की जा रही है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!