Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

भारतीय अखिल किन्नर समुदाय ने की कलश यात्रा की पूरी तैयारियां….. 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये हजारों की संख्या में किन्नर,कलश यात्रा में होगे शामिल….. 

काशीपुर- किन्नर समाज की दिवंगत हाजी दिलशाद बुआ की याद में काशीपुर में जसपुर रोड स्थित एक रिसोर्ट में 14 फरवरी से किन्नर समुदाय की प्रमुख हाजी परवीन बुआ के नेतृत्व में चल रहे किन्नर समाज के सम्मेलन के तहत कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। आपको बताते चलें कि काशीपुर में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये किन्नर इस सम्मेलन में शामिल हो रहे है। जिसके चलते काशीपुर में हाजी दिलशाद बुआ की याद में एक कलश यात्रा निकालकर मनसा देवी मंदिर में पहुंचकर घंटा चढ़ाएंगे तो वही नानकाना साहिब गुरुद्वारे में पहुंचकर दान पुण्य करेंगे।

 

इतना ही नहीं श्मशान घाट रोड स्थित झंडू शाह बाबा की मजार पर पहुंचकर चादर पोशी करेंगे। इस कार्यक्रम में पूरे देश से 3 से 4 हजार किन्नर इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं और 21 फरवरी को इस सम्मेलन का समापन होगा आपको बता दें कि भारतीय अखिल किन्नर समुदाय के बैनर तले काशीपुर किन्नर समुदाय प्रमुख हाजी परवीन के नेतृत्व में गुरु हाजी दिलशाद बुआ की याद में 14 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक जसपुर रोड स्थित एक रिसोर्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित देश के सभी समुदाय की खुशहाली के लिए इस सम्मेलन के माध्यम से दुआ की जा रही है

 

वह इसी के चलते सोमवार को किन्नर समुदाय की बड़ी मात्रा में कलश यात्रा निकाली जाएगी इस यात्रा में पहले किन्नर कलश यात्रा निकालकर जहां मनसा देवी मंदिर में पहुंचकर घंटा चढ़ाएंगे तो वही ननकाना साहिब गुरुद्वारे में पहुंचकर दान पुण्य करेंगे, और साथ ही  झंडू शाह बाबा की मजार पर पहुंचकर चादर पोशी करेंगे और सभी समुदाय की सुख शांति के लिए दुआ करेंगे वही 21 फरवरी को इस सम्मेलन का समापन होगा।

और पढ़ें

error: Content is protected !!