उत्तराखण्ड क्राइम खटीमा

 पुलिस ने डाकघर में हुई चोरी का खुलासा कर युवक को किया गिरफ्तार…..

ख़बर शेयर करें -

चोरों ने तोड़ डाक घर ताला,सेविंग काउण्टर की रैंक और दराज को किया क्षतिग्रस्त…..

खटीमा- गरुवार को गोपाल दत्त जोशी पुत्र राम दत्त जोशी कार्यवाहक उप डाकपाल खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर ने उपस्थित थाना हाजा आकर गुरुवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने डाक घर खटीमा ताला तोड़कर तीन मानीटर एक एमपी काउंटर, एस बी काउंटर, टैजरी अनुभाग और यू पीएस की 16 बैट्रियां, सेविंग काउण्टर की रैंक और दराज को क्षतिग्रस्त कर देना, 18 खाली डाक थैले और  माह जनवरी 2023 का बचत बैंक और अन्य रिपोर्ट का वण्डल, दिसम्बर 2022 और जनवरी 2023 के एसबी 03 नये खातों के आवेदन पत्र चोरी कर ले

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे 4 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न……

 

जाने के सम्बन्ध में दाखिल करायी गयी, दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नं.-40/2023 धारा 380/457 आईपीसी बनाम् अज्ञात पंजीकृत है किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार, थाना स्थानीय से अभियोग के तत्काल अनावरण और युवक की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम ने शनिवार को युवक कासिम उर्फ बब्लू पुत्र बब्बू निवासी वार्ड नं0-05 इस्लामनगर थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढोत्तरी की गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में  काशीपुर महाविद्यालय रही विजेताः

 

गिरफ्तार युवक कासिम उपरोक्त के कब्जे से 03 कम्प्यूटर मानीटर, 06 बैट्री 01 इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया गया हैं युवक कासिम उपरोक्त ने वर्ष 2022 में भी पोस्ट ऑफिस से चोरी करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार युवक को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।

Leave a Reply