35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 2 युवक पुलिस की गिरफ्त में….
उधम सिंह नगर- मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर और उच्चाधिकारियों निर्देशानुसार नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर युवक 1-अंग्रेज सिंह पुत्र सोना सिंह निवासी बिंदु खेड़ा गुरुद्वारे के पास थाना रुद्रपुर ज़िला उधम सिंह नगर 2- बॉबी सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी बिंदु खेड़ा गुरुद्वारे के पास थाना रुद्रपुर ज़िला उधम सिंह नगर को 105

पाउच लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम और शराब के परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर यू0के0 06 ए0टी0 1240 के साथ गिरफ्तार किया गया युवक गणों के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा अपराध संख्या- 63 /2023 धारा 60 / 72 आबकारी अधिनियम तफ्तीश पंजीकृत किया गया।युवक गणों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Skip to content











