Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

जनता ने जमा किये 48000 हजार के पेंडिंग बिल…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

विधुत विभाग ने किया चंद्र नगर  में शिविर का आयोजन…..

रामनगर- आपको बता दे कि इनदिनों रामनगर के अगल अलग ग्रामीण क्षेत्रो में विधुत विभाग जनता की विधुत विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में आज शनिवार को विधुत विभाग ( उत्तराखंड पॉवर कॉर्पोरेशन) द्वारा विधुत विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में एक शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत चंद्रनगर मालधन में किया गया जिसमें विधुत मीटरों से संबंधित समस्याओं का समाधान मोके पर करते हुए

 

जटिल समस्याओं के समाधान भी विधुत विभाग ने जल्द करने का आस्वासन देते हुए पेंडिंग में चल रहे बिजली के बिलों को जमा करने के लिए भी विधुत विभाग ने आम जनता को जागरूक किया जिसके फल स्वरूप लगभग (48000) हजार रुपये का पेंडिंग बिल भी जनता ने जमा किया। इस शिविर के दौरान विधुत विभाग रामनगर के उपखण्ड अधिकारी दरपन सिंह निखुर्पा, अवर अभियंता मतीन खान, पुष्कर सिंह कण्डारी, मयकृत नेगी, ग्राम प्रधान विनोद नारायण, लाईन स्टाफ के साथ आम जनता भी मौजूद रही।

और पढ़ें

error: Content is protected !!