Breaking News

परिवहन निगम के कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कर्मचारी अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर बैठें  धरने पर….

चंपावत – जनपद में परिवहन निगम में कार्यरत सभी कर्मचारियों और उनके मंडल स्तरीय साथियों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार कर उत्तरांचल परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले टनकपुर रोडवेज वर्कशॉप गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है, कर्मचारी अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए हैं कर्मियों का कहना था कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे उनकी मांग है कि सरकार जो निगम में निजीकरण की नीति ला रही है उसका वह विरोध करते हैं रोडवेज में प्राइवेट बसों की जगह सरकारी बसों को लाया जाए साथ ही रोडवेज में कार्य कर रहे संविदा कर्मियों को पूर्ण कालीन किया जाए और बराबर का वेतन और सम्मान दिया जाए जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे,

 

कर्मचारी संघ के प्रांतीय संयोजक दिनेश पंत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो पूरे प्रदेश में चक्का जाम हो जाएगा मंगलवार को  उनके द्वारा कुमाऊँ मंडल स्तर पर हल्द्वानी में कार्य बहिष्कार किया जाएगा 27 तारीख को देहरादून आईएसबीटी पर प्रदर्शन किया जाएगा और 31 जनवरी की अर्धरात्रि से पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार किया जाएगा, हम सरकार के द्वारा निगम में निजी करण की साजिश का विरोध करते हैं हमारी मांगों को ना माना गया तो पूरे प्रदेश में परिवहन निगम का चक्का जाम हो जाएगा वही पूरे जनपद मंडल के कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार करने के चलते रोडवेज बसें स्टेशनों पर खड़ी हो गई हैं ऐसे में यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है लोहाघाट बस स्टेशन पर बस का इंतजार कर रही यात्री अनीता देवी ने अपने परेशानी जाहिर करते हुए बताया कि वह सुबह 7:00 बजे से बस का इंतजार कर रही हैं

 

परंतु बस नहीं आई उनके बच्चे भी साथ हैं जो भूखे हैं अब उनको समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करें वही रोडवेज कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्य बहिष्कार के बारे में जानकारी देते हुए लोहाघाट के एजीएम नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है परंतु वह अपनी मांग पर अडिग हैं हमारा प्रयास जारी है हम कर्मचारियों से अनुरोध करते हैं कि वह कार्य बहिष्कार ना करें यात्रियों की परेशानी को समझते हुए वह कार्य पर वापस आ जाएं वही चंपावत मंडल परिवहन निगम के कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे इस कार्य बहिष्कार से परिवहन निगम को बड़ा आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है

और पढ़ें

error: Content is protected !!