रानीबाग-ग्राम सभा रानीबाग मे जसूली देवी धर्मशाला को लेकर उप प्रधान पवन शाह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से धर्मशाला मे अवैध अतिक्रमण व उसका व्यवसायिक उपयोग को लेकर मिला उप प्रधान पवन शाह ने बताया कि कुछ ग्रामीणों द्वारा इस धर्मशाला पर अवैध कब्जा कर लिया गया है
जबकि उत्तरायणी मेले को लेकर यहां पर हर वर्ष कुमाऊं मंडल व गढ़वाल मंडल से कत्यूरी वंश के लोग अपनी कुल देवी माता जियारानी की पूजा व आराधना करने आते हैं रात्रि मे जागर करते हैं सुबह गोला नदी मे स्नान करके अपने घर वापसी करते हैं विगत कई वर्षों से इस धर्मशाला का उपयोग कत्यूरी वंशज के लोग जागर व रात्रि विश्राम के लिया किया करते थे

बाकी समय मे इस धर्मशाला का उपयोग आने जाने वाले लोग दिन और रात मे विश्राम के लिए किया करते थे परंतु वर्तमान समय में कुछ व्यक्तियों द्वारा इस पर अवैध कब्जा कर लिया गया है माननीय कुमाऊं कमिश्नर महोदय ने शीघ्र ही उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, शिष्टमंडल में क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष गौनी, उप प्रधान पवन साह, पूर्व ग्राम प्रधान आनंद कुमार कुंजवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय साह, हेमंत टाकुली,कमल बिष्ट, मौजूद रहे।।

Skip to content











